Close

Winter Special Recipe: सर्दियों में बनाएं स्वीट कॉर्न पराठा

सामग्री
आटा-3 कप
स्वीट कॉर्न-1 कप
उबले आलू-2
प्याज-1/2 बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च-2 बारीक कटी हुई
धनिया पता-2 चम्मच
नमक-स्वादानुसार
तेल-2 चम्मच
अजवाइन- 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर-1/2 चम्मच

स्वीट कॉर्न पराठे की रेसिपी
० घर पर स्वीट कॉर्न पराठे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सबसे पहले स्वीट कॉर्न को अच्छे से कद्दूकस कर लीजिए और किसी बर्तन में रख दीजिए।
० इसके बाद कद्दूकस किए कॉर्न में उबले आलू को डालकर अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें हल्दी, नमक, प्याज, नमक, धनिया पता आदि सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
० सभी सामग्री को मिक्स करने के बाद 10-15 मिनट सेट होने के लिए रख दें। इधर एक बर्तन में आटे को डालें। अब इसमें जरूरत के हिसाब में पानी को डालकर आटे को अच्छे से गूंथ लें।
० अब आटे में से लेकर छोटी-छोटी लोइयां बना लें। अब लोइयों में मिश्रण को डालकर गोल-गोल कर लें। इसके बाद लोइयों को अच्छे से बेल लीजिए।
० इधर पैन में तेल या घी को डालकर अच्छे से गर्म कर लें। जब तेल गर्म हो जाए तो पराठे को डालकर ब्राउन होने दोनों साइड अच्छे से पका लें। इसके बाद आप हरी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

 

scroll to top