रायपुर। प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के हर जिलें का तापमान में कमी आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा. हवा की दिशा बदलने के साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए रहेंगे. साथ ही न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज से नमी की मात्रा बढ़ने वाली है तथा हवा की दिशा भी बदलेगी. इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.