Close

दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी का भंडाफोड़: बोतल से निकला 35 लाख का सोना, देखें कैसे पकड़ा गया गोल्ड स्मगलर?

 

दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर मौजूद AIU की टीम ने एक यात्री को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यात्री ने सऊदी अरब से भारत आते समय अपने बैग में सोना छुपा रखा था। जब उसकी बोतल की जांच की गई तो उसमें से 35 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ।

सऊदी अरब से आई फ्लाइट में हुआ खुलासा

यह घटना तब घटी जब फ्लाइट XY-329 रियाद (सऊदी अरब) से दिल्ली पहुंची। फ्लाइट के लैंड करने के बाद एक 32 वर्षीय यात्री ग्रीन चैनल से गुजर रहा था। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद अधिकारियों ने उसकी जांच शुरू की।

बोतल की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

यात्री के बैग में एक भारी बोतल देखकर अधिकारियों को शक हुआ। एक्स-रे जांच के दौरान बोतल में कुछ संदिग्ध चीजें नजर आईं। जब बोतल को तोड़ा गया तो अंदर चांदी की परतों के नीचे छिपा हुआ सोना मिला। इस तरह की छुपाने की तकनीक का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया गया था।

24 कैरेट सोने की कीमत 35 लाख के करीब

बरामद किए गए सोने का वजन 467 ग्राम था। यह 24 कैरेट शुद्ध सोना था जिसकी बाजार में कीमत करीब 34.67 लाख रुपये आंकी गई।

UP का रहने वाला है आरोपी

आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है और सऊदी अरब से अवैध तरीके से सोना लेकर भारत आया था। तस्करी के इस प्रयास को रोकने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

तस्करी का बढ़ता ट्रेंड

इस घटना ने एक बार फिर सोना तस्करी की नई तकनीकों और खतरों को उजागर किया है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि तस्करों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

scroll to top