Close

व्यंजन प्रतियोगिता में आयुषी चक्रवर्ती और जय सोनी रहे प्रथम और दूसरे स्थान पर 

 

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन तीन से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में वेस्ट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता, व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता प्रमुख थी. जिसमें बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में पीजीडीसीए की छात्रा सृष्टि शुक्ला  ने शानदार आकृति बनाकर प्रतियोगिता जीत ली. वहीं दूसरे स्थान पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंजुम खातून रही,जबकि तीसरा स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा काजल कन्नौज को मिला | सांत्वना पुरस्कार में अर्पिता तोमर और वेणु प्रभा यादव को प्राप्त हुआ इसी कड़ी में व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर बीबीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा आयुषी चक्रवर्ती ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर बीकॉम फाइनल इयर के छात्र जय सोनी रहे. तीसरा स्थान विनय महिपाल को मिला मीठे व्यंजन में नमन आर्य ठाकुर प्रथम और धरनी साहू ने दूसरा स्थान हासिल किया। तथा अन्वेष बाघमार को भी उत्कृष्ट व्यंजन बनाने का पुरस्कार दिया गया .

मेहंदी प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया प्रथम स्थान पर संजना सिंग द्वितीय स्थान पर भूमिका शुक्ला तथा तीसरे स्थान पर जसमीत कौर और रश्मि महतो ने बाजी मारी सांत्वना पुरस्कार अंकिता भोसले,संगीता धुर्व और सायरा बानो और अक्लिमा रज़ा को मिला | इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता के प्रमुख निर्णायकों में डॉ श्वेता शर्मा ,प्रोफेसर सोमा गोस्वामी, क्रीड़ा अधिकारी विजय शर्मा डॉक्टर श्रुति तिवारी ,डॉक्टर अनुपमा जैन डॉ अर्चना मोदक, डॉ शिल्पा वाधवा आदि की उपस्थिति रही और पुरस्कार घोषित किए गए इस बीच महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने भी इन सभी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आपके व्यक्तित्व के विकास में सार्थक साबित होगा |

scroll to top