Big News: छत्तीसगढ़ के 13 आईएएस अफसरों को मिली पदोन्नति

राजेंद्र ठाकुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 1994 बैच के चार आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। 2008 बैच के नौ अफसर विशेष सचिव से सचिव बनाए गए हैं।
प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ अब ए सी एस हो गए हैं। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत ऋचा शर्मा, विकाससील और निधि छिब्बर को भी मुख्य सचिव का वेतनमान दे दिया गया है।
2008 बैच के अधिकारी भीम सिंह, राजेश राणा, महादेव कावरे सत्यनारायण राठौर, श्यामलाल धावड़े, शिखा राजपूत, नरेंद्र दुग्गा, शारदा वर्मा और नीरज बनसोड़ विशेष सचिव से सचिव बन गए हैं।
अफसरों की पदोन्नति लिस्ट इस प्रकार है.