#प्रदेश

महादेव ऑनलाइन मामले में ED ने पेश किया पूरक चालान, 1800 पन्नो का परिवाद किया पेश

Advertisement Carousel

रायपुर। महादेव आनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने आज पूरक चालान पेश किया। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया।



ईडी ने 1800 पन्नो का परिवाद पेश किया है । इसमें पांच और आरोपियों के नाम जोड़कर परिवाद पेश किया ।भीम सिंह यादव,असीम दास, शुभम सोनी और अनिल अग्रवाल समेत रोहित गुलाटी को भी परिवाद में आरोपी बनाया है।अक्टूबर में अभियोजन परिवाद पेश किया था। परिवाद में 6 हजार करोड़ रुपयों का घोटाले का खुलासा किया गया था ।इस पूरक चालान पर 10 जनवरी को बहस होगी।