रायपुर।शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज से रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव और खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत हुई। पहले दिन तीन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई इसमें मेहंदी वेस्ट ऑफ बेस्ट और कुकिंग प्रतियोगिताएं थी जिसमें सभी में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर के जलवे पेश किया वेस्ट ऑफ़ बेस्ट प्रतियोगिता में घर के पुराने समाचार पत्रों से प्रतिभागियों ने आदिवासी संस्कृति की झलक पेश करते हुए शानदार कलाकृतियां बनाई। इसमें घर के लिए आकर्षक साज- सजावट सजावट की भी वस्तु में बनाई गई।
इस प्रतियोगिता के विजेता ऐश्वर्या साहू प्रथम वेणु प्रभा यादव द्वितीय विष्णु जगत तृतीय के साथ शांत होना पुरस्कार मुनमुन दास और बबीता बघेल को घोषित किया गया था जबकि कुकिंग में दो कैटेगरी में मीठा और नमकीन रखा गया था. इसमें छात्र-छात्राओं ने वेस्टर्न व्यंजन सूजी के बनाएं। जिसमें सूजी का कटलेट पिज़्ज़ा केक इत्यादि शामिल थे। इस प्रतियोगिता में मीठा कैटेगरी में तनुजा प्रथम नेहा पांडे द्वितीय तथा बबीता बघेल तीसरा स्थान प्राप्त की वही नमकीन वर्ग में वंशिका वाधवानी प्रथम नमन आर्य ठाकुर द्वितीय तथा विनय महिपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया .
जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते हुए सोनाली राम टेकर रामटेकर प्रथम स्थान पर नौशीन निशा द्वितीय स्थान पर रही। जबकि महज बिन शेख तीसरे स्थान पर रही इन सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायकों में डॉक्टर किरण अग्रवाल डॉक्टर श्वेता महाकालकर डॉ मेघा सिंह सोमा गोस्वामी डॉ अर्चना शिल्पा वाधवा डॉ श्वेता शर्मा डॉ जया चंद्रा प्रोफेसर श्रीमती अनुपमा जैन डॉ राकेश चंद्राकर विजय शर्मा आदि प्रमुख थे.