Close

CG Transfer Breaking: कई अधिकारी हुए इधर से उधर , SSP मीणा CBI के लिए रिलीव, IPS शशि मोहन सिंह ने संभाला बस्तर SP का प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. आईपीएस जितेंद्र मीणा की सीबीआई में पोस्टिंग के बाद वे रिलीव हो गए. उनके स्थान पर आईपीएस शशि मोहन सिंह को बस्तर एसपी का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है. वहीं 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में उप महानिरीक्षक (DIG) बनाए गए हैं.



इसके अलावा शासन ने 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसर सुनील कुमार जैन को राज्‍य खनिज विकास निगम का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में उन पर खनिज विभाग और जल जीवन मिशन के संचालक और खनिज एवं ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव की भी जिम्‍मेदारी है.

 

scroll to top