Close

BREAKING : पूर्व CM भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव से जुड़े मामले में हाईकोर्ट का नोटिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता विजय बघेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन को भी हाईकोर्ट की एकल पीठ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वकील राकेश झा के जरिए पेश अपनी याचिका में उन्होंने(विजय बघेल)पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। याचिका में उन्होंने कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भूपेश बघेल ने पाटन की जनता से जोकि आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। विजय बघेल ने भूपेश बघेल की पाटन से विधायकी समाप्त करने की मांग हाईकोर्ट से की है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस पी.पी.सीहू की एकल पीठ में हुई थी। मामले पर अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी।

भूपेश बघेल के भतीजे है विजय बघेल

बता दें कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके ही भतीजे विजय बघेल आमने-सामने थे। 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों में कांग्रेस के भूपेश बघेल ने भाजपा के विजय बघेल को 19,723 वोटों से हरा दिया था। इसी के साथ भूपेश बघेल पाटन सीट से छठीं बार जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे। इस चुनाव में भूपेश बघेल को कुल 95,438 वोट, जबकि विजय बघेल को कुल 75,715 वोट प्राप्त हुए थे।

9 अक्टूबर को लागू हुई थी आचार संहिता

बता दें कि, पिछले साल आयोजित हुए विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई थी।

scroll to top