#crime #प्रदेश

राइस मिल संचालक के 10 लाख रुपए कार समेत ड्राइवर लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Advertisement Carousel

तखतपुर।तखतपुर में चोरी का मामला सामने आया है, जहां राइस मिल संचालक का ड्राइवर कार सहित 10 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया. इस मामले में पीड़ित ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया के पास का है.



मिली जानकारी के मुताबिक, राइस मिल संचालक कैलाश अग्रवाल घर से 10 लाख रुपए लेकर बिलासपुर से जोरापारा राइस मिल आ रहा था. वह अपने भतीजे के राइस मिल में निजी काम के लिए उतरा था, तभी ड्राइव मौका देखकर 10 लाख और कार लेकर फरार हो गया.

पीड़ित कैलाश अग्रवाल ने थाने में मामले की लिखित सूचना दी है. फरार ड्राइवर वेद प्रकाश सिरगिट्टी बिलासपुर का रहने वाला है. आसपास पातासाजी करने पर युवक का पता नहीं चला. मोबाइल से संपर्क करने पर स्विचऑफ आ रहा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.