#प्रदेश

शादी का कार्ड बांटकर आ रहे दो युवकों को ट्रैक्टर ने लिया चपेट में, दोनों की मौके पर ही मौत

Advertisement Carousel

जगदलपुर। कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 भाई अपने चचेरे भाई के शादी का कार्ड बांटकर वापस आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी लगते ही घर में मातम छा गया।



शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुडरीपारा में बीती रात एक सडक़ दुर्घटना हुई, जहां चचेरे भाई की शादी का कार्ड बांट कर वापस घर लौट रहे 2 युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।