Close

अमेरिका : टेक्सास के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 9 की मौत, बच्चों समेत कई घायल

इंटरनेशनल न्यूज़। अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी हुई है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और बच्चों समेत कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के हवाले से खबर है कि टेक्सास के डलास में एलेन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शूटर को मार गिराया है।



शनिवार को हुई फायरिंग में नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। एलेन पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि एलेन प्रीमियम आउटलेट्स पर पुलिस मौजूद है, फिलहाल जांच चल रही है।

scroll to top