० “अंतिम बाल तक मैच में रहा रोमांच”, डॉ शिवकुमार डहरिया ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
आरंग। स्व आशाराम डहरिया जी स्मृति आरंग प्रीमियर लीग 2023 रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का अंतिम दिन बहुत ही रोमांच भरा रहा मैच के अंतिम बाल तक आरंग विधानसभा के लगभग 10000 दर्शक इस ऐतिहासिक भव्य टूर्नामेण्ट के साक्षी बने। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शिव डहरिया फ़ेंस क्लब द्वारा आयोजित इस 35 दिनों से जारी क्रिकेट के महाकुंभ का एक शानदार मैच के सांथ समापन हुआ ।7 मई को आरंग इलेवन और माँ चण्डी क्रिकेट टीम बड़गाँव के बीच फ़ाइनल मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर बड़गाँव ने क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला लिया और आरंग इलेवन बैटिंग करते हुए केवल 61 रन के स्कोर पर 9.2 ओवर में ऑल आउट हो गई बड़गाँव शुरू से मैच में पकड़ बनाये हुए थे परंतु आरंग इलेवन ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी कर मैच में वापसी कर ली।
मैच का रोमांच अंतिम ओवर में अपने चरम में रहा जब बड़गाँव को अंतिम ओवर के 6 बाल पर 13 रन की आवश्यकता थी तब महेंद्र ने चार बॉल में चार रन दिये पर अंतिम दो गेंदो में जयकिशन ने 6 और 4 लगाकर टीम को विजय हासिल किया। आरंग विधानसभा में यह आयोजन चर्चा का विषय रहा जिसे हर कोई आयोजन समिति की तारीफ़ की। मंत्री डॉ शिव डहरिया ने आयोजन समिति को बधाई दी और आयोजन के संरक्षक होने के नाते इस तरह के आयोजन हर वर्ष करने का आश्वासन दिया सांथ ही उन्होंने कहा की क्रिकेट के साथ – साथ सभी खेलों के खिलाड़ियों को भी इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ियाँ ओलंपिक में भी हर साल शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया एवं उनके पुत्र आशीष डहरिया जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कोमल साहू, नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, ओम प्रकाश याद,व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन शहर अध्यक्ष भारती देवांगन मीडिया प्रभारी तुलसी भाई पटेल सभी पार्षद गण एवं ब्लॉक और ज़िला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे!उक्त कार्क्रम में निम्न प्रकार से पुरुस्कार वितरण किया गया!
प्रथम पुरस्कार – 151000 माँ चंडी क्रिकेट क्लब बड़गाव,
द्वितीय पुरस्कार – 101000 आरंग इलेवन आरंग,
सर्वश्रेष्ठ दर्शक – 1100 श्री विष्णु देवांगन आरंग,
मैन आफ द सीरिज – 21000 श्री राजेश लहरी लखौली,
आरेंज कैप (बेस्ट बैट्समैन) – 11000 श्री ऋतिक घृतलहरे लखौली,
परपल कैप (बेस्ट बालर) – 11000 श्री मनोज बड़गांव,
द्वितिय रनरअप टीम – 11000 श्री रमन साहू लखौली रायल,
तृतीय रनरअप टीम – 11000 श्री चंदन शर्मा मंदिरहसौद,
बेस्ट फील्डर – 5100 ,
बेस्ट कीपर – 5100 श्री अर्जून सोनी आरंग इलेवन,
शतक – 5100
सर्व श्रेष्ठ अंपायर – 5100 श्री मनीष, करण, प्रिन्स, मुकुन्द रायपुर,
अर्धशतक – 2100 श्री राजेश लहरी, मनोज ,रायल लखौली ,
सर्वाधिक कैच 2100 श्री निहाल वर्मा ,विजेता टीम कठिया ,
बैस्ट कैच – 1100 श्री सागर बरौदा इलेवन ,
हैट्रिक विकेट 2100 श्री महेन्द्र जलक्षत्री आरंग इलेवन,
हैट्रिक छक्का 1001 श्री मोहन साहू, ऋषभ आरंग रेड टाईगर समोदा,
हैट्रिक चौका – 501 प्रकाश यादव आरंग इलेवन,
सर्वाधिक अनुशासित टीम – कुटेला,
सर्वश्रेष्ठ कप्तान – चंदन शर्मा/ अरूण उइके,
मोस्ट इंट्रेस्टिंग मैच – Dangerous 11 Vs Mandir Hasaud 11
बेस्ट कमेंट्रेटर – मनोज सोनकर (पात्रता मैच) प्रह्लाद शर्मा ( मंदिर हसोद) सागर जोशी (फ्ल्डलाईट मैच)
बेस्ट को- आर्डिनेटर – चिंटू साहू
एक्टिव मेंबर – शेख सैफ, साहिल, राहूल पटेल, ओम अहूजा, रोहित विश्वकर्मा, दानेश चैहान, सलमान खान, आलोक चन्द्राकर
ग्राउण्ड मैंटेनेंस टीम – संतू निर्मलकर, कुमार जलक्षत्री, डीके अजगर, पिचक्यूरेटर-सुनिल बंजारे
साउण्ड हेल्प – दौलत लोधी
स्क्रिन हेल्प – जगत खण्डेलवाल
बैक्एण्ड सपोर्ट – तरूण मिश्रा, गोलू बांसवार
नगर पालिका सहयोग – इंदिवर दूबे जी एवं टीम
पी डब्ल्यू डी सहयोग – सुशिल तिवारी जी
प्रोमोसन सहयोग – जोगेन्द्र पानिग्राही एवं प्रवीण महेश्वरी
फ्लैक्स सहयोग – अमर परछानी जी
भोजन व्यवस्था – पप्पू तम्बोली
सपोर्टिंग मेंबर्स – महेन्द कुमार वर्मा, नरेन्द्र बंजारे, दिनेश साहू, राजेन्द्र तेहरवंश, सत्या टंडन, हितेश रत्नाकर