Close

पीएम मोदी ने 71 हजार कर्मचारियों नियुक्ति पत्र, देश में 45 जगहों पर लगा रोजगार मेला

नेशनल डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश विकास की ओर बढ़ रहा है। देश में नए एयरपोर्ट और हाईवे बने हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है और ‘ग्रुप सी’ और ‘ग्रुप डी’ के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार भी खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।”रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 45 स्थानों पर किया गया। कर्मचारियों की भर्ती केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में की गई है।

scroll to top