Close

आर्ट ऑफ गिविंग दिवस: हेल्पिंग द हेल्प के अवसर पर सफाई एवं अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया

Advertisement Carousel

० अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ गिविंग दिवस: हेल्पिंग द हेल्प मनाया गया



रायपुर। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने भारतीय आर्थिक संघ के संयुक्त तत्वाधान बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग दिवस की 10वी वर्षगांठ मनाई गई। विश्व में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश फैलाने के लिए 17 मई 2013 को इस अवधारणा की शुरुआत की गई थी। उस दिन से प्रत्येक वर्ष 17 मई को एक विशेष थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम हेल्पिंग द हेल्प – उनकी सेवा करो जो तुम्हारी सेवा करते हैं है, जिसका अर्थ है कि जो भी हमारी मदद करते हैं और हमारी सेवा करते हैं, हमें उनकी भी मदद करनी चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।

इस दिवस के अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला द्धारा कला भवन में कार्यरत सफाई कर्मचारी चंपा दीदी, पार्वती दीदी, झुमकी दीदी, सुनील और सुरक्षाकर्मी अजय पांडे और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के कर्मचारी श्यामदास मानकपुरी को सम्मानित किया है। इस अवसर पर मनोविज्ञान अध्ययनशाला की प्रोफेसर डॉ. प्रियंवदा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की है और साथ ही अपने विचार भी व्यक्त किए और कहां कि जब भी हमें जब भी अवसर मिले उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. रवींद्र ब्रह्मे ने कार्यक्रम का कांसेप्ट नोट दिया और प्रो. बी.एल.सोनेकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के सभी प्राध्यापक और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रगति कृष्णन ने किया।

scroll to top