नेशनल न्यूज़। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, बाजार में उपलब्ध नोट चलन में रहेंगे। 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 का नोट पूरी तरह से चलन से बाहर हो जाएगा। बता दें कि 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। इसके बाद कई बार संसद में दो हजार के नोट को लेकर सवाल उठते रहे हैं।