#राष्ट्रीय

बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। 1 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है।बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।



स्वास्थ्य सेवा (जम्मू) के निदेशक राजीव के. शर्मा द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, अमरनाथ यात्रा मातृत्व अवकाश और चिकित्सा आधार पर मंजूर अवकाश को छोड़कर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की 19 जून से सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
तीर्थयात्रियों के पहला जत्था यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगी।