#प्रदेश

सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्ति के परिवारों से मिलने पहुंची क्षेत्रीय विधायक – डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

Advertisement Carousel

धमतरी (राजेन्द्र ठाकुर)। सिहावा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डाॅ लक्ष्मी ध्रुव सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्ति के परिवारों से मिलने पहुंची। विगत दिनांक 23.05.2022 को ग्राम घोटगांव के गौठान के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो बाईक आपस में टकराने से तीन युवकों की मृत्यू हो गयी। जिसमें भीषण नेताम पिता सुखदेव नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा एवं लेखराम मरकाम पिता सियाराम मरकाम उम्र 30 वर्ष एवं कौशल सोनवानी पिता जगत सोनवानी उम्र 30 वर्ष ग्राम मुकुन्दपुर के परिवारों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को 05-05 हजार रू. का आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया गया। इस अवसर पर भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, सविता सोन प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, लखन लाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अन्य ग्रामवासी शामिल थे।