#राष्ट्रीय

BIG BREAKING:ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 50 लोगों की मौत की आशंका, सैकड़ों घायल

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर के करीब 10 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई है। इस हादसे में करीब 50 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।



जानकारी के मुताबिक ट्रेन की तीन स्लीपर बोगियों को छोड़कर पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने वाले बोगियों की संख्या 18 बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य को शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। दोनों ट्रेनों की टक्कर के पीछे वजह खराब सिग्नल बताया जा रहा है।