Close

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर-घर शौचालय अभियान 1 जून से 15 अगस्त तक

जांजगीर चांपा। स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 01 जून से 15 अगस्त 2023 के दौरान घर-घर शौचालय अभियान को लेकर विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। इस अभियान के माध्यम से शौचालय विहीन पात्र परिवार जिन्हे पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ ना मिला हो तो 15 जून 2023 तक अपने आवेदन ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है या भारत सरकार की वेबसाइटhttp://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर जाकर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते है। सत्यापन में पात्रता सही पाए जाने पर व्यक्तिगत परिवारिक शौचालय के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार हितग्राहियो के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में घर घर शौचालय अभियान 1 जून से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी।

अभियान के माध्यम से जिसके तहत 01 जून से 15 जून तक ग्राम पंचायतों के माध्यम से शौचालय विहीन परिवारो के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। 15 जून से 30 जून तक ग्राम पंचायतो से प्राप्त आवेदनो तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पोर्टल पर हितग्राहियो द्वारा सीधे दर्ज आवेदनो का शौचालय निर्माण के लिए राज्य स्तरीय सत्यापन कराया जाएगा एवं सत्यापित आवेदनों के लिए प्रशासकीय तथा ऑनलाईन स्वीकृति प्रदान की जाएगी। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक हितग्राहियों द्वारा शौचालय निर्माण पूर्ण किया जाना है। इसके बाद हितग्राहियो द्वारा निर्मित शौचालयो का जियोटैगिंग किया जावेगा एवं जियोटैगिंग पूर्ण हितग्राहियो को डी.बी.टी. के माध्यम से प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम पंचायतो द्वारा अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त घरो में शौचालय होने की घोषणा एवं प्रमाण पत्र जिला जल एवं स्वच्छता समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। एसबीएम से मिली जानकारी के अनुसार समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहिन मजदूर परिवार, लघु सीमांत कृषक परिवार, महिला मुखिया वाली परिवार इसके लिए पात्र होंगे।

scroll to top