बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान की चेतावनी, IMD ने चार राज्यों में भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

नेशनल न्यूज़। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान की स्थिति बनी हुई, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है।”
बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति और गंजाम में भारी बारिश (सात से 11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा के दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आईएमडी ने ओडिशा में मंगलवार और बुधवार के लिए ‘ऑरेंट अलर्ट’ जारी किया है।
विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है। आईएमडी ने नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर और मयूरभंज जिलों में भारी वर्षा का ‘येलो अलर्ट’ (ताजा जानकारी रखें) जारी किया है।
इन राज्यों में भी अलर्ट
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना में अगले तीन दिन लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। उत्तर-भारत में पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अधिक बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।