जैजैपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग डॉ चौलेश्वर चंद्राकर को स्थानीय कृषको ने अपनी समस्या सुनाया समस्या को सुनकर त्वरित समाधान हेतु पहल किया.विधानसभा जैजैपुर के किसानों ने डॉ.चौलेश्वर को अवगत कराया की सेवा सहकारी समिति जैजैपुर में पुराने स्टॉक में रखे यूरिया खाद को किसानों को वितरण किया जा रहा है जो पत्थर की तरह जमा हुआ एव फटे पुराने बोरी में है जो मात्रा में भी कमी है एव यूरिया खाद प्रयाप्त मात्रा में उबल्ध नही होने के करण किसानों को परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है.
किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए किसानों को साथ ले त्वरित जिला कलेक्टर सक्ति से मिलकर उक्त समस्या से कलेक्टर को अवगत करा कर वितरक के ऊपर उचित कार्यवाही करने एव यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की सक्ति कलेक्टर ने प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्राकार एव किसानों की आवेदन स्वीकार करते हुए कार्यवाही हेतु तहसीलदार को त्वरित आदेशित किया जहां मौके पर पहुंच कर तहसीदार ने कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी श्री चौलेश्वर चंद्राकर के साथ पिंटू चौहान एस सी अध्यक्ष डॉ टीकाराम कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे