#राष्ट्रीय

INDIA की जगह अब भारत,कांग्रेस हुई हमलावर, G20 मेहमानों को ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ ने भेजा न्योता

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। अमृत काल के बीच ‘संसद का विशेष सत्र’ 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है जिसमें पांच बैठकें होंगी। वहीं जैसे-जैसे संसद के विशेष सत्र की तारीख नजदीक आ रही है उसी के साथ ही अटकलों का बाजार भी गर्म होता जा रहा है। ‘संसद का विशेष सत्र’ क्यों बुलाया गया है अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, हालांकि इसको लेकर अटकलें जरूर हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि G-20 सम्मेलन के दौरान जो डिनर आयोजित किया गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है।



कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, तो ये खबर वाकई में सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को होने वाले G-20 डिनर के लिए जो न्यौता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। अगर संविधान के आर्टिकल 1 को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा। कांग्रेस नेता ने लिखा कि अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा है। एक अन्य पोस्ट में रमेश ने कहा, ‘‘मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना जारी रख सकते हैं और भारत को बांट सकते हैं। लेकिन हम विचलित नहीं होंगे।