Close

कैदी नंबर 7691 बने चंद्रबाबू नायडू, ब्लैक कॉफी से लेकर फ्रूट सलाद तक जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं

New Delhi, Sep 10 (ANI): United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak being welcomed on his arrival to offer prayers at Akshardham temple, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

नेशनल न्यूज़। तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को सोमवार तड़के राजमुंदरी केंद्रीय कारागार जेल में भेज दिया गया। जेल अधिकारियों ने नायडू को कैदी नंबर ‘7691′ बनाया है। नायडू को जेल के ‘स्नेहा’ ब्लॉक में रखा गया है। जेल अधिकारियों ने नायडू को कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्हें जेल में एक निजी सहायक और पांच सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं।

बता दें कि अदालत ने परिवार को घर से भोजन और जलपान उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी, इसलिए नायडू को परिजनों ने सुबह ब्लैक कॉफी, फलों का सलाद और गर्म पानी दिया। नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी, पुत्र लोकेश और बहू ब्राह्मणी केंद्रीय जेल में उनसे मिले। सूत्रों के मुताबिक एक चिकित्सकीय दल नायडू के स्वास्थ्य की जांच करेगा।

 

scroll to top