#प्रदेश

रायगढ़ महापौर जानकी काटजू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, 15 को होगा मतदान

Advertisement Carousel

रायगढ़। विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच रायगढ़ नगर पालिका निगम में कुर्सी की लड़ाई तेज होती नजर आ रही है। यहाँ विपक्ष ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिस पर वोटिंग की तारीख सामने आ गई है। इसी महीने के 15 सितम्बर को मतदान होगा।



बता दें कि रायगढ़ कलेक्टर ने 15 सितंबर को सुबह 11 बजे सम्मेलन बुलाया है, जिसमें शहर के 48 वार्ड के पार्षद महापौर जानकी काटजू के पद पर बने रहने का फैसला करेंगे। वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे प्रस्ताव के लिए अपनी तरफ से दो पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए है। पीसीसी ने प्रमोद दुबे और नंदलाल देवांगन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।