#प्रदेश

सरगुजा : पितृ विसर्जन के लिए गए युवक की नदी में डूबने से मौत

Advertisement Carousel

सरगुजा। आज झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सत्यनगर निवासी एक व्यक्ति की रेण नदी में डूबने से मौत हो गई। झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुँच उसकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सत्यनगर निवासी रामचंद्रर गुप्ता 38 वर्ष आज पितृ विसर्जन के लिए रेण नदी में नहाने पहुँचा था और नदी में नहा रहा था, उसी दौरान नदी के गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया।



उसके साथ उसका पुत्र भी नदी में नहाने गया था। इसकी सूचना मृतक के पुत्र ने अपने परिजनों को दी। सूचना पर झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच नदी में रेस्क्यू कर उसका शव ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं साढ़े 3 बजे समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी है। वहीं मौके पर झिलमिली पुलिस सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद हैं।