#प्रदेश

शिक्षक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, खुद को प्रत्याशी बताकर सोशल मीडिया में किया प्रचार

Advertisement Carousel

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा में शासकीय सेवक द्वारा अपने चुनाव प्रचार करने का मामला सामने आया है. शिक्षक पद पर पदस्थ क्रांति साहू ने खुद को उम्मीदवार बताते हुए अपने फेसबुक पर लगातार राजनीतिक पोस्ट किया.



मतदाता जागरूक मंच बेलतरा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश साहू ने शासकीय शिक्षक क्रांति साहू की शिकायत चुनाव से की है. शिक्षक का चुनाव प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने आप को दावेदार बताते हुए ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार कर रहा है. बता दें कि क्रांति साहू एक शासकीय शिक्षक है, वह लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की गई है.