#विशेष

आज का इतिहास 24 अक्टूबर : आज ही के दिन हुआ था स्वतंत्र भारत का पहला लोकसभा चुनाव

Advertisement Carousel

On This Day in History 25 Oct: 25 अक्टूबर की तारीख भारत में पहले चुनाव के दिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. दुनिया में लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले भारत में औपनिवेशिक काल से ही लोकतंत्र रहा, लेकिन अंग्रेजों की गुलामी के बाद जब स्वतंत्र भारत में अपनी सरकार चुनने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई. वह तारीख थी 25 अक्टूबर 1951.



इस दिन पहला चुनाव हुआ. तब लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ शुरू हुए और 68 चरणों में करीब चार महीने बाद 21 फरवरी 1952 को मतदान पूरे हुए.

आज के इतिहास का दूसरा अंश महान हिंदी लेखक निर्मल वर्मा (Nirmal Verma) से जुड़ा है. 25 अक्टूबर 2005 में दिल्ली (Delhi) में निर्मल वर्मा का निधन हो गया. कहा जाता है कि उनके समकालीनों और बाद के रचनाकारों में शायद ही कोई ऐसा है, जिसने निर्मल वर्मा से कुछ न लिया हो.

आज के इतिहास का तीसरा अंश कलाकारों से जुड़ा हुआ है. 25 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस (International Artist Day) मनाया जाता है. यह दिन, मानव अभिव्यक्ति के एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में कला के महत्व को बताता है.

कनाडाई कलाकार क्रिस मैकक्लर ने साल 2014 में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस की स्थापना की थी. इसके साथ ही ये दिन सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक पाब्लो पिकासो को भी श्रद्धांजलि देता है.

देश और दुनिया के इतिहास में 25 अक्टूबर का दिन कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें-
1881: स्पेन के चित्रकार पैब्लो पीकासो का जन्म.
1964 : राष्ट्रपति कौंडा ने जाम्बिया में सत्ता संभाली. ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल करने वाला जाम्बिया नौवां अफ्रीकी देश.
1964: भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘विजयंत’.
1924: अंग्रेजों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार करके दो साल के लिए जेल भेज दिया.
1945: द्वितिय विश्वयुद्ध के अंत में चीन ने ताइवान पर कब्जा किया. जापानी सेना ने चीनी सेना के सामने हथियार डाल दिए.
1960: न्यूयॉर्क में पहली इलेक्ट्रॉनिक कलाई घड़ी बाजार में आई.
1970: अमेरिका में पहली बार पोस्टकार्ड का प्रयोग किया गया.
1980: उर्दू लेखक और शायर साहिर लुधियानवी का निधन हो गया.
1995: तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ को संबोधित किया.
2000: अंतरिक्ष यान डिस्कवरी 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल धरती पर वापस लौटा.
2009 बगदाद में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में करीब 155 लोग मारे गए.