Close

छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक,मौसम विभाग का अनुमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर। दशहरा के बाद अब छत्तीसगढ़ में ठंड का सिलसिला शुरु हो गया है। रात में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक तापमान में गिरावट का आसार है। प्रदेश में सबसे कम तापमान तिल्दा में है।

तिल्दा में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। इसके अलावा रायपुर में 19.3, माना में 18.8, बिलासपुर में 18.6, पेंड्रा रोड में 15.4, अंबिकापुर में 16.4, जगदलपुर में 17.6, दुर्ग में 17 और राजनांदगांव में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी ठंडकता और बढ़ेगी तथा मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। हल्की ठंड शुरू होते ही रायपुर के कुछ क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।

 

scroll to top