#प्रदेश

JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, कोटा से डॉ रेणु जोगी और अकलतरा से डॉ ऋचा जोगी को मिली उम्मीदवारी

Advertisement Carousel

रायपुर। JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की हैं. जिसमें प्रेम नगर से जगल लाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, कोटा से डॉ रेणु जोगी, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय , मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ ऋचा जोगी, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण , रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं.