रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी प्रचार के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। बीते दिनों मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ दौरा रहा। वो राजिम और मैनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित किए। इस दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराने वादे पूरे नहीं किए और कांग्रेसी अब फिर नए वादे लेकर आ गए।
हिमंता बिस्वा सरमा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की संकल्प पत्र के अनुसार सभी वादे पूरे होंगे। इसकी गारंटी पीएम मोदी ने खुद ली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के नेता बनकर उभरे हैं। पूरी दुनिया जानती है, मोदी जो बोलते है वह करते हैं, तभी तो हम सब कहते हैं- मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, तो विकास कार्य होंगे। जनता ने ठान लिया है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी है। इस पर सवाल दागा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी और सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव जीतने के लिए 2018 में जो बड़े-बड़े वादे किए थे, उनका क्या हश्र हुआ? गंगाजल हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने का वादा किया था, बेरोजगारों को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को पांच सौ रुपए प्रतिमाह, हर साल चार गैस सिलेंडर मुफ्त में देने, दो साल का बकाया बोनस, क्या ये सारे वादे पूरा हुए? उन्होंने तंज कसा कि पुराने वादे पूरे नहीं किए और कांग्रेसी अब फिर नए वादे लेकर आ गए।
असम के सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि महादेव के नाम से एप बनाकर लूट कर दी। चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी और चुनाव के बाद महादेव हिसाब लेंगे। एप बनाना ही था तो कोई और नाम रख लेते। हमारे आराध्य देव के नाम का उपयोग लूटने के लिए क्यों किया? 508 करोड़ रुपए सट्टे के पैसे का लिया। उन्होंने डिप्टी सीएम टीएस को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने पर सहमति बनी थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल पूरे पांच साल तक सीएम बने रहे, ये इनका ‘सौदाई-कमाल’ है।
सरमा ने कहा कि भाजपा की गारंटी सरकार बनते ही पूरा होगा। लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहिता को सालाना 12 हजार रुपए उनके खाते में डाले जाएंगे। 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रूपए में खरीदेंगे। युवाओं को रोजगार देगें। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को मुक्त कराएंगे। पहले चरण में भाजपा बहुत अच्छी स्थिति में है। 17 तारीख को दूसरे चरण के मतदान में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से सरकार बनानी है, यह जनता का उत्साह बता रहा है।