#खान-पान

Vrat Special Recipe: एकादशी व्रत के लिए बनाएं फलाहारी लड्डू

Advertisement Carousel

व्रत वाले लड्डू के लिए सामग्री



शक्कर पाउडर
देसी घी
मूंगफली एक कप
नारियल पाउडर आधा कप
मखाना एक कप

फलाहारी लड्डू बनाने की विधि

० एक पैन में मूंगफली को डालकर भून लें और छिलका उतारकर पीस लें।
० अब मखाना को भी घी में भून लें और मिक्सर जार में डालें।
० नारियल पाउडर को भी भी थोड़ा आंच दिखाकर भुन लें।
० मूंगफली, नारियल और मखाना को जार में डालकर अच्छे से पीस लें।
० अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें बादाम पाउडर को सुनहरा होने तक भून लें।
० भूनने के बाद उसे एक बड़े परात में रखें और उसमें पीसे हुए सामग्री को डालकर मिलालें।
० चीनी पाउडर और घी डालकर मिश्रण को मिक्स करें।
० सभी को मिलाने के बाद हाथ में थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर गोल गोल लड्डू बनाएं और खाने के लिए सर्व करें।