व्रत वाले लड्डू के लिए सामग्री
शक्कर पाउडर
देसी घी
मूंगफली एक कप
नारियल पाउडर आधा कप
मखाना एक कप
फलाहारी लड्डू बनाने की विधि
० एक पैन में मूंगफली को डालकर भून लें और छिलका उतारकर पीस लें।
० अब मखाना को भी घी में भून लें और मिक्सर जार में डालें।
० नारियल पाउडर को भी भी थोड़ा आंच दिखाकर भुन लें।
० मूंगफली, नारियल और मखाना को जार में डालकर अच्छे से पीस लें।
० अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें बादाम पाउडर को सुनहरा होने तक भून लें।
० भूनने के बाद उसे एक बड़े परात में रखें और उसमें पीसे हुए सामग्री को डालकर मिलालें।
० चीनी पाउडर और घी डालकर मिश्रण को मिक्स करें।
० सभी को मिलाने के बाद हाथ में थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर गोल गोल लड्डू बनाएं और खाने के लिए सर्व करें।