#प्रदेश

विधायक रेणुका सिंह के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर समर्थकों ने किया यज्ञ-पूजन

Advertisement Carousel

रायपुर। भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पूजा-पाठ के साथ कार्यकर्ताओं ने यज्ञ शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं. वहीं जिले के आलाअधिकारी उनके निवास जाकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम देखा. वहीं रेणुका सिंह के समर्थकों का कहना है कि, अगर मुख्यमंत्री बनती है तो पूरे छत्तीसगढ़ का विकास होगा.



सीएम पद के लिए विष्णुदेव साय, अरुण साव, ओपी चौधरी, डॉ. रमन सिंह, गोमती साय और रेणुका सिंह के नाम पर चर्चा तेज है. इन नामों के लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा.