दुर्ग। जिले के गैंगस्टर तपन सरकार को भिलाई खुर्सीपार की पुलिस ने रायपुर के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। तपन दुर्ग के करीब 1 साल पुराने मर्डर केस में फरार चल रहा था। तपन सरकार को सोमवार को दुर्ग की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। तपन के अलावा पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
भिलाई में होली के दिन हुए मर्डर केस में तपन सरकार को भी आरोपी बनाया गया था। उसके ही इशारे पर एक युवक शुभम राजपूत का गला काटा गया था। दुर्ग की पुलिस को शक था कि शुभम मर्डर केस में नाम सामने आने के बाद वो प्रदेश छोड़कर भाग चुका है। नागपुर, मुंबई में तपन के गुर्गों के अड्डों पर छापेमारी भी की गई थी। रविवार की रात पुलिस को खबर मिली कि तपन रायपुर के एक फार्म हाउस में है। पुलिस की टीम भिलाई से रायपुर पहुंची।
सोमवार को सुबह-सुबह करीब 5 बजे फार्म हाउस में दबिश देकर टीम ने तपन को पकड़ लिया। ये फार्म हाउस गोबरा-नवापारा से लगे इलाके जौंदा गांव के चम्पारण में है। तपन के साथ विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर, अन्नू दुबे और फॉर्म हाउस के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।