Close

डा.पालेश्वर शर्मा स्मृति सदभावना साहित्य समागम 1 मई को बिलासपुर में

बिलासपुर। सदभावना संस्था छत्तीसगढ़ द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार एवम भाषाविद डा. पालेश्वर प्रसाद जी शर्मा जी की स्मृति में उनके अवतरण दिवस पर एक मई को राज्य स्तरीय सदभावना साहित्य समागम, विचार एवम काव्य गोष्ठी बिलासपुर में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण साव उप मुख्यमंत्री (छ.ग), प्रमुख अतिथि श्री अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री, अध्यक्षता आचार्य ए.डी.एन. बाजपेई कुलपति अटल विश्विद्यालय एवम विशिष्ठ अतिथि डा. आर.पी. दुबे कुलपति रमन विश्विद्यालय होंगे।

सदभावना संस्थापक एवम संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि आयोजन में प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षाविद, साहित्यकार के व्याख्यान , विमर्श, एवम स्मृति शेष पालेश्वर शर्मा जी से सबंधित समकालीन एवम शुभचिंतक साहित्य साधकों के वैचारिक संकलन का डा. पालेश्वर शर्मा स्मृति ग्रंथ सहित पूर्व प्रकाशित पुस्तकों तिरिया जनम झनि देय, सुसक झन कुररी,एवम दुबे दास्तां के नवीन संस्करण का विमोचन संपन्न होगा। आयोजन में वक्ता समूह में श्रीमती सरला शर्मा दुर्ग, डा.चितरंजन कर रायपुर, श्री रामेश्वर वैष्णव रायपुर, डा. बिहारीलाल साहू जी रायपुर, डा. अजय पाठक बिलासपुर, डा. राजन यादव खैरागढ़, डा. देवधर महंत बिलासपुर , किशोर तिवारी भिलाई सहित अन्य आमंत्रित, शिक्षाविद एवम साहित्यकार शामिल होंगे। वर्तमान डिजिटल परिवेश में आयोजित होने जा रहे सदभावना साहित्य समागम की तैयारी हेतु श्री राजीव नयन शर्मा, श्रीमती अलका अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, विजय वर्मा, बालगोविंद, शैलेंद्र गुप्ता, शिवशरण श्रीवास्तव, आशीष गोल्डी एवम सदभावना टीम प्रयासरत है।

scroll to top