#प्रदेश

धमतरी : राइस मिल में भूसे में दबने से मजदूर की मौत

Advertisement Carousel

धमतरी। धमतरी जिले में ग्राम श्यामतराई स्थित राइस मिल में काम करते वक्त भूसे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमेश साहू (21) निवासी श्यामतराई थाना अर्जुनी 2 मई की रात राइस मिल में काम करते वक्त भूसा में दब गया, जिसकी मौत हो गई। धान के भूसा को फावडा से खींच रहा था।
इसी समय वह भूसा के ढेर में दब गया। उसके साथ- एक अन्य व्यक्ति शत्रुघ्न ध्रुव भी काम कर रहा था। उसने घटना के सम्बंध में राईस मिल आपरेटर को बताया। ऑपरेटर ने मिल मालिक को जानकारी दी। मौके पर करीब 30 व्यक्तियों ने भूसा को हटाकर सोमेश को बाहर निकाला तो वह बेहोशी की हालत हो था। जिसे धमतरी के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।