0 हास्पीटल प्रबंधन डाॅॅ. गुरप्रीत कौर एवं स्टाॅफ ने योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने के टिप्स गर्भवती महिलाओं एवं अन्य पैसेन्टों को हास्पीटल में दिया गया
रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेंटरनिटी होम राजिम में 14 मई को मातृत्व दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कौर हास्पीटल के संचालिका डाॅ. गुरूप्रीत कौर एम.बी.बी.एस (एम.एस.) एवं कार्यक्रम के अतिथियों ने मां सरस्वती के वंदना के साथ विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ हास्पीटल में गर्भवती माताओं एवं अन्य पैसेन्टों का तिलक लगा कर स्वागत करते हुये हास्पीटल प्रबंधन एवं स्टॅाफ एवं अतिथियों द्वारा केक काट कर मातृत्व दिवस मनाया गया, उक्त अवसर पर कार्यक्रम में रिटायर्ड टी.आई. बोधन साहू ने अपने उद्बोधन में हास्पीटल प्रागंण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मां की ममता अमर होती हैं, एवं मातृत्व दिवस से सम्बंधित तथ्य पूर्वक जानकारी देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री साहू एवं अतिथियों ने मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर हास्पीटल प्रबंधन द्वारा हास्पीटल गर्भवती माताओं का निःशुल्क चेकअप शिविर आयोजन किया गया एवं गर्भवती माताओं एवं डिलीवरी हुये लक्की माताओं, हैप्पी माता, सुन्दर माता, स्वस्थ माता से होने उपहार प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया, वही हास्पीटल प्रबंधन एवं स्टाॅफ नर्स एवं अन्य स्टाॅफ के अलावा हास्पीटल में उपस्थित महिला पैसेन्टों एवं अन्य पैसेन्टों के द्वारा नर्स दिवस के शुभकामनाएं देते हुये मातृत्व दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर हास्पीटल प्रबंधन एवं स्टाॅफ के द्वारा गर्भवती माताओं एवं डिलीवरी हुये महिलाओं एवं अन्य पैसेन्टों को गर्भावस्था में खान पान से संबंधित, गर्भावस्था में सावधानी बरतें जाने से संबंधित परामर्श देते हुये सामान्य प्रसव हेतु योगा अभ्यास से संबंधित टिप्स हास्पीटल प्रबंधन एवं स्टॅाफ द्वारा उसे होने वाले लाभ से संबंधित जानकारी, गर्भावस्था में तनाव मुक्त रहने से स्वस्थ बच्चे होने की जानकारी के लिये योगाभ्यास को उचित माध्यम बताते हुये उन्हें सामुहिक रूप से योग सिखाया गया, वहां उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में बिजी सरदारनी जोगिन्द्र कौर, सरदारनी नरिन्दर कौर, सरदारनी रस्मित कौर, सरदारनी जसप्रीत कौर तलविन्दर सिंग सहित आस – पास ग्रामों से आये गर्भवती महिलायें, अन्य महिलायें व अन्य पैसेन्ट सहित अनेक लोग उपस्थित थें।