#प्रदेश

Naxal Attack: नक्सलियों के लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आया आरक्षक हुआ घायल

Advertisement Carousel

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से आज बस्तर फाइटर का एक प्रधान आरक्षक घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया। बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर भेजा गया है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय सुरक्षा बल, जिला रिजर्व पुलिस बल तथा बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम नक्सली अभियान में हिरोली कैम्प से गश्त पर निकली थी। कुछ दूर जाने के बाद नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट होने बस्तर फाइटर का प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का घायल हो गया। प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए घायल जवान को रायपुर रैफर किया गया।